बेनीपट्टी(मधुबनी)। किसान जागरुकता विकास समिति ने गरीबों को मदद करने के लिए एक नया पहल किया है।मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा कार्यक्रम के तहत समिति अब वैसे लोगों से अनुपयोग कपड़ा लेकर गरीबों को देगी, जिसके तन को ढंकने के लिए कपडे़ की आवश्यकता होगी।गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने उक्त कार्यक्रम की विधिवत् उद्घाटन करते हुए कहा कि आज के दौड़ में लोग एक-दूसरे की सेवा करना ही भूल गये है।ऐसी परिस्थिति में अगर कोई मंच सच्चे सेवा भाव से गरीबो की मदद करना चाह रहा है तो ये सबसे बड़ा मानवीय सेवा होगी।सुश्री कुमारी ने कहा कि अधिकांश लोग अनुपयोग होने पर कपड़ों को त्याग देते है,लेकिन वहीं कपड़ा को साफ कर किसी गरीब को दे दिया जाये तो गरीब के लिए बहुत ही उपयोगी हो जायेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुषमा देवी ने किया,वहीं समिति के सचिव कमल कुमार झा ने कार्यक्रम का संचालन किया।जानकारी दें कि बेनीपट्टी के सैंट्रल बैंक के सामने किसान जागरुकता समिति की ओर से एक सार्वजनिक स्थल बनाया गया है।जहां लोग अनुपयोग कपड़ा डाल देते है।उक्त कपड़ा को जरुरतमंद लोग पसंद के अनुसार ले जाते है।कार्यक्रम के पहले दिन करीब दर्जनों आदमी ने कपड़ा दान किया तो कई गरीबों को उक्त कपड़ा हासिल हुआ।मौके पर ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान, उदित नारायण झा, डा.आरके दास, राकेश कुमार झा, विश्वनाथ ठाकुर, भास्कर झा, कुंदन झा सहित कई लोग उपस्थित थे।