बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानव श्रृंखला में सहभागिता को लेकर हर विभाग जुट गया है।शनिवार को बेनीपट्टी मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में एसडीपीओ निर्मला कुमारी के नेतृत्व में अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी एसएचओ व आम लोगों ने मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया।मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास में हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।एसडीपीओ सुश्री कुमारी ने कहा कि आगामी 21 जनवरी को बिहार विश्व में एक खास रेकार्ड बनाने जा रही है।इतनी बड़ी तादात में लोग कभी नहीं एक साथ जुटे है।वहीं सुश्री कुमारी ने सभी एसएचओ को मानव श्रृंखला में पूर्णरुप से हरसंभव सहभागिता देने का निर्देश दिया है।इससे पूर्व एसडीपीओ ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए पतंग महोत्सव की विधिवत् उद्घाटन की।जहां खुद एसडीपीओ ने भी पतंग को आसमान में भेजकर काफी आनंद लेती देखी गयी।उपरांत एसडीपीओ ने अनुमंडल मुख्यालय के सभी संवाददाताओं को एक कलम व एक डायरी देकर सम्मानित करने का काम किया।इस मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह, मो.साजिद आलम, अरुण कुमार, प्रेमलाल पासवान, किशोर कुणाल झा, विक्रम झा, संजय कुमार, अशोक कुमार, पूर्व जिला पार्षद राजेश यादव, गुलाब साह, संतोष झा पप्पू, सहित कई लोग उपस्थित थे।