बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : बाढ़ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था का चाक-चौबंद रहने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। बाढ़ के पानी का जलस्तर बढ़ने से आज मधवापुर प्रखंड के धौंस नदी का तटबंध करीब 20 मीटर के दायरे में टूट गया। जिसके कारण पिहवाड़ा पंचायत के करहुँआ गांव में धान की लगी सैंकड़ों एकड़ खेत में पानी फ़ैल गया। लोगो को ऐसे में प्रशासनिक लापरवाही के कारण तटबंध टूटने के बाद बाढ़ के डर से दहशत में है। तटबंध टूटने की सुचना पर मधवापुर सीओ एके गुप्ता और मनरेगा पीओ मनोरंजन कुमार रंजन पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी मशीन मंगवाकर पानी के बहाव को रोकने में जुटे रहे। हालांकि मिट्टी की अनुपलब्धता के कारण बहाव रोकने में प्रशासन को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। उधर तटबंध टूटने की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी एसडीएम राजेश परिमल, डीसीएलआर बिष्णुदेव मंडल, बाढ़ नियंत्रण दरभंगा के सहायक अभियंता राम शंकर सिंह, जल संसाधन बिभाग के चीफ अभियंता, मधवापुर बीडीओ एस एस राय और बीएओ भूपेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुँच स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही नदी के बढ़ते जलस्तर की सतत निगरानी सुनिश्चित करवाये जाने का निर्देश देते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों को भी संभावित बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करने को ले आश्वासन देते हुए प्रशासन पूरी तरह चौकस होने की बात कहीं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post