बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : बेतौना पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जानकी देवी के उग्र समर्थकों ने पथ जाम हटाने गये पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव किया  है।पथराव में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल,एसडीपीओ निर्मला कुमारी सहित आधा दर्जन गृहरक्षक बल जख्मी हुए है।उग्र भीड के पथराव के कारण प्रशासन को करीब एक किमी दूर तक अपनी जान बचाने के लिए भागना पडा।जिला से भारी मात्रा में पुलिस बल मुहैया कराने एवं अनुमंडल सहित आसपास के करीब दो दर्जन थानों के पुलिस बल के मौजूजगी के कारण भीड प्रशासन के समक्ष वार्ता के लिए करीब सात घंटो के बाद राजी हुई।हारे हुए प्रत्याशी जानकी देवी के पति व अभिकर्ता जिला से आये वरीय उपसमाहर्ता श्रृषिकेश शर्मा व एएसपी अजय कुमार पाण्डे के समक्ष कार्रवाई की बात कहकर पथ को जाम से मुक्त किया।बुद्धवार की सुबह बेतौना पंचायत के चुनाव में महज 27 मतों से चुनाव में हारे प्रत्याशी जानकी देवी के समर्थन में करीब तीन सौ लोगों का हुजूम बेनीपट्टी-मधवापुर पथ को जाम कर पंचायत के चुनाव परिणाम पर असंतोष जाहिर कर पुर्नमतगणना की मांग कर रहे थें।पथ जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद,साहरघाट थानाध्यक्ष मो.जमिल अख्तर,मधवापुर एसएचओ अशोक कुमार सहित अरेर,कलुआही,रहिका,बिस्फी,औंसी व पतौना के थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से विधि-सम्मति कार्य करने की अपील कर रहे थें।उग्र भीड की मांग पर एसडीएम व एसडीपीओ जामकर्ताओं से वार्ता करने के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे थें।वार्ता के दौरान ही भीड हिंसक रुप अख्तियार करते हुए प्रशासन पर पथराव करने लगा।पथराव को देख सारे पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गये।वहीं कई पुलिस अधिकारियो को भीड खेत के मेंड पर दौडा-दौडाकर पत्थर मारकर जख्मी कर दिया।वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि मामला शांत हो गया है।प्रशासन स्थिति पर नजर रख रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post