बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में हुई मतदाताओं की बदलाब की बयार अभी भी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार के मतगणना कई निवर्तमान मुखियाओं के लिए “मंगलकारी“ साबित नहीं हुई तो वहीं कई पूर्व के दिग्गजों के भाग्य में मंगलकारी साबित हुआ।नवकरही पंचायत में मतदाताओं के दिये 1180 मत के बदौलत नवकरही पंचायत की “कृपा“ 2006 में निर्वाचित पूर्व मुखिया कृपानंद झा आजाद पर रही।जिसके बदौलत कृपानंद झा आजाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बैधनाथ झा को 275 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।हैरत है कि निवर्तमान मुखिया रामसंजीवन यादव अपनी कुर्सी तो बचान तो दूर दूसरे स्थान के लिए भी तरस गये।तीसरे स्थान पर रामसंजीवन यादव पहुंच गये।वहीं अकौर पंचायत से अशोक कुमार रंजन मुखिया निर्वाचित हुए है तो देवेंद्र राउत सरपंच चुने गये।पंचायत समिति सदस्य के पद पर त्रिभुवन चैधरी व रेणू देवी जीत गये है।बेतौना पंचायत से लीला देवी मामूली 27 मतों से जीतने में कामयाब हो गये है।सरपंच के पद पर नसीमा खातुन व पंसस के पद पर रेखा देवी निर्वाचित हुई है।नगवास पंचायत से मुखिया के पद पर रेणू देवी,सरपंच पद पर निर्मला देवी एवं पंसस के पद पर रेणू कामत निर्वाचित हुई है।वहीं कल देर शाम आयी चुनाव परिणाम के अनुसार ब्रह्मपुरा पंचायत से एक बार फिर निवर्तमान मुखिया अजीत पासवान जीत कर हैट्रिक बनाने में कामयाब हो गया है।