मधुबनी। बिकास झा : अखिल भारतीय मिथिला पार्टी द्वारा डॉ जॉर्ज अब्राहम ग्रिएर्सन मधुबनी के पूर्व एसडीओ (1875) के जन्म दिवस पर ग्रिएर्सन की स्टेचू मधुबनी में लगाने और ग्रिएर्सन की स्मृति में भाषा व कला शोध संस्थान स्थापित करने के मांग पर एक दिवसीय धरना कर मांग सम्बन्धी ज्ञापन मधुबनी जिलाधिकारी एवं नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा गया।
धरनास्थल पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिलानाथ मिश्र, रा.महासचिव श्री रत्नेश्वर झा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री सदरे आलम खान, साहित्य अकादमी से पुरस्कृत महेंद्र मलंगिया, उदय चंद्र झा विनोद, मैथिली विश्लेषक डॉ रामानन्द झा रमण, मिथिला अभियानी डॉ राम मोहन झा, अजित आजाद ने सभा को संबोधित किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रत्नेश्वर झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी मिथिला और मैथिल के हक़ के लिये निरंतर संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। धरनास्थल पर कुलानंद सिंह, उमेश पासवान, शकुंतला देवी, रेनू झा, फैज़ अहमद, मोहम्मद जमाल, प्रेमजीत झा, विद्याभूषण रॉय व सागर नवदिया मौजूद थे।

वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की महामना जॉर्ज अब्राहम ग्रिएर्सन आयरिश व्यक्ति  मैथिलि भाषा को वैश्विक पहिचान दिलाने वाले में से एक थे। लेकिन उनके सम्मान में आज तक कुछ नहीं किया गया है। आज भी गणतांत्रिक भारत में बिहार सत्ता द्वारा संविधान से मान्यता प्राप्त मैथिली भाषा शिक्षा का माध्यम नहीं है। यह मिथिला के लोगो का शिक्षा के अधिकार का हनन है। पार्टी इन मुद्दों पर निरंतर लड़ती रहेगी। वृहस्पतिवार को अभामिप अपने मांगो को लेकर  मधुबनी समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना सह उपवास पर था


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post