दरभंगा। बिकास झा : छात्र नेता चंद्रभूषण झा के साथ किये गये बर्बरता पूर्वक मारपीट के विरोध में लनामिवि कूलपति द्वारा संरक्षित असमाजिक तत्व के गिरफ्तारी व कुलपति के बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा का आंदोलन चरम पर है। बुधवार को संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को बाधित व सिंडिकेट का घेराव किया गया। बाद में वार्ता के लिए सीटी एसपी दिलनवाज अहमद और एसडीओ पंहुचकर छात्रों को मदद का आश्वाशन दिया।
संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता ने बताया की जब तक वीसी द्वारा संरक्षित असामाजीक तत्व की गिरफ्तारी एंव कुलपति की बर्खास्तगी एंव वीसी पर कारवाई नहीं होती है तब तक संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा  का संघर्ष लगातार जारी रहेगा, मोर्चा द्वारा विरोध में कल शनिवार को विश्वविद्यालय बंद कराया जायेगा।

मोर्चे में मिथिला स्टूडेंट युनियन, आइसा, एआईएसएफ, एबीवीपी, छात्र राजद, छात्र समागम, जन अधिकार छात्र परिषद् का संयुक्त समर्थित संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा में मिथिला स्टूडेंट युनियन दरभंगा अध्यक्ष विद्या भूषण राय एंव संगठन प्रभारी सागर नवदिया, जनाधिकार पार्टी के दीपक झा, मोहन यादव, आइसा के सुमन झा, संदीप चौधरी छात्र समागम के मो. डा कलाम अंजीत चौधरी छात्र राजद के विमलेश मंडल व अन्य मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post