बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:लोक आस्था के महापर्व पर मधुबनी जिले के जयनगर में बिजली का तार मौत का नंगा नाच किया।देखते ही देखते बिजली के तार के चपेट में आने से आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,वहीं एक अन्य की मौत इलाज के दरम्यान हो गयी है।सीएम नीतीश कुमार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश उर्जा विभाग के सचिव को दी है।जानकारी के मुताबिक जयनगर बाजार के विक्की किराना दुकान के आगे मुख्य सडक पर अचानक 11 हजार केवी का तार लोगों के उपर जा गिरा,ओर कुछ ही क्षणों में वहां लाश का अंबार लग गया।काफी देर के बाद विभाग को फोन कर बिजली की आपूर्ति पर रोक लगायी गयी,फिर लाश को हटाया गया।घटना में मरने वालें लोगों में जयनगर के कोरहिया के सिकंदर पासवान,धर्मेंद्र पासवान,मनीष पासवान,महेंद्र पासवान,सावन कुमार,इंदल कुमार पासवान व बेलही गांव के सुजीत यादव व रविंद्र यादव शामिल है,वहीं एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।उधर घटना में घायल दो लोगांे का इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में किया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर एसडीपीओ चंदन पुरी व एसएचओ मदन प्रसाद पहुंचे,मगर लोगों के आक्रोश के कारण वे लोग कुछ कर नहीं पाये,आका्रेशित लोगों ने पुलिस पर पथराब किया।वहीं फायर बिग्रेड की वाहन पर रोडे-पत्थर बरसाये गये।लोगों के आक्रोशित होने की खबर मिलते ही जिलाधिकारी  कुलदीप नारायण व पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन दल-बल के साथ जयनगर पहुंच कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर लोगों को शांत कराया।डीएम कुलदीप नारायण ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख व जख्मी लोगों को 25-25 हजार मुआवजा के तौर पर दिया जायेगा।जानकारी के मुताबिक परिजनों को मुआवजा की राशि देने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है।इधर घटना से पुरा जयनगर क्षेत्र मर्माहत व गमगीन है।वहीं मृतकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घटना की पुरी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए सौर उर्जा सचिव को कहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post