कन्हैया मिश्रा : अनुमंडल के नये अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने रविवार को पदभार ग्रहण कर कार्य शुरु कर दिया है।रविवार के सुबह कार्यालय प्रकोष्ठ में पदभार ग्रहण के उपरांत पत्रकारों से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि अनुमंडल प्रशासन के समक्ष सबसे पहले शांतिपूर्वक माहौल में विधानसभा चुनाव को संपन्न कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगीएवहीं उन्होंने क्षेत्र में शांति.व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाये रखने की चर्चा करते हुए कहा उनके कार्यकाल में अनुमंडल क्षेत्र में शांति.व्यवस्था के साथ सभी पदाधिकारियों से बेहतर तालमेल के साथ कार्य कराना होगा।जानकारी दें कि वर्तमान एसडीएम राजेश परिमल को निवर्तमान एसडीएम गणेश कुमार के स्थान पर शनिवार को ही किया गया था।