बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के पुरवारी टोला में शनिवार की देर रात पुलिस के वारंटी को दबोचने के क्रम में हुई कथित धक्का मुक्की में एक महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना पुलिस शनिवार की रात वर्षो से फरार वारंटी रामवृक्ष दास,सौखी दास व कमल दास को दबोचने विशनपुर गयी थी,जहां पुलिस के आने की सूचना मिलते ही फरार वारंटी पुलिस को पुनः चकमा देकर फरार होने में सफल हो गये.कहा जा रहा है कि इसी से गुस्साये पुलिस अधिकारियों ने वारंटियों के बेटे शिबू दास व अजय दास को पिटने लगा,जिसे देख कमल दास की पत्नी पानवती देवी पुलिस को रोकने के लिए आगे आयी तो पुलिस ने उसे धक्का दे दिया,जिसके कारण पानवती देवी गिर पडी,ओर देखते ही देखते महज चंद मिनटों में ही उसके प्राण छूट गये।उधर वारंटी के पत्नी की मौत से पूरे क्षेत्र में चर्चा होनी शुरु हो गयी है,परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग करते हुए काफी देर तक हंगामा किया,समाचार प्रेषण तक शव अभी भी मृतका के घर में ही पडा हुआ है।मुखिया रजिया देवी ने बताया कि मृतका के परिवार को कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत राशि दे दी गयी है।इस संबध में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला पूरी तरह गलत है,पुलिस अभियान के तहत फरार वारंटियों को पकड रही है।पुलिस के साथ किसी की हाथापायी नहीं हुई है न ही किसी पुलिस ने किसी महिला को धक्का दिया है।महिला पूर्व से ही बिमार बतायी जा रही थी,वैसे एसएचओ श्री मिश्रा ने बताया कि दोनों युवको को पूछताछ के लिए थाना लायी गयी थी,पूछताछ होने के बाद दोनों युवकों को छोड दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post