बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिहार विधानसभा चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बनाने वाले राजनीतिक दलों को विरोधी दल के नेताओं के अपेक्षा अपने ही दल के विछुब्ध नेताओं से कडी चुनौती मिलेगी।टिकट के लिए जारी हो-हंगामा के बाद अब नेता अपने ही पुराने दल के प्रत्याशियों को पराजित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र से अपने चहेते नेताओं को निर्दलीय मैदान में उतारने की रणनीति बना रहे है।वहीं कई क्षेत्रों में तो सहयोगी दल के नेता ही पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।बेनीपट्टी विधानसभा से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक विनोद नारायण झा को भी अपने ही भाजपा से कडी चुनौती देने के लिए पार्टी के बागी नेताओं के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सभी दलों के बागी नेताओं को एक मंच पर लाने की तैयारी कर रहे है।वहीं इसी क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर एक बार फिर कांग्रेस ने पूर्व विधायक युगेश्वर झा के पुत्री भावना झा को टिकट थमा दिया है।वहीं कांग्रेस पार्टी को छोडकर जदयू में गये वरिष्ठ नेता नीरज झा के द्वारा भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने की चर्चा खुब हो रही है।वहीं बेनीपट्टी से सटे हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में तो चुनावी मैदान महाभारत के मैदान की तरह सजने लगा है।एनडीए गठबंधन ने इस सीट को रालोसपा को देने के बाद रालोसपा ने जिलाध्यक्ष बसंत कुशवाहा को हरलाखी से चुनावी मैदान में उतारा है।वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर बसंत कुशवाहा को टक्कर देने की घोषणा कर दी है।भोगेंद्र ठाकुर भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने की घोषणा कर दी है।वहीं महागठबंधन के जदयू सीटींग एमएलए शालीग्राम यादव का टिकट कट जाने के बाद हरलाखी विधानसभा कांग्रेस के खाते में आ गयी है।कांगे्रस ने गत विधानसभा के प्रत्याशी मो.शब्बीर को पुनः मौका दिया है।जबकि जदयू के सीटींग एमएलए शालीग्राम यादव हरलाखी सीट पर अपना कब्जा चाहते थे।उधर राजद हरलाखी से बेनीपट्टी के पूर्व विधायक रामाशीष यादव को चुनाव के मैदान में देखना चाहती थी,राजद के खाते से हरलाखी के बाहर होते ही राजद के कार्यकर्ताओं में रोष पनप रहा है।रामाशीष यादव और निवर्तमान विधायक शालीग्राम यादव का भी चुनाव में उतरने की चर्चा खुब हो रही है।मधुबनी सीट से भी एनडीए प्रत्याशी रामदेव महतो के खिलाफ पार्टी के ही प्रफुल्ल चंद्र झा ने अखिल भारतीय मिथिला पार्टी का दामन थाम कर रामदेव महतो को चुनावी टक्कर देने की घोषणा भी कर दी है।बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव दिलचस्प होने वाला है।एक ओर जहां विर्तमान डा.फैयाज अहमद को महागठबंधन ने दुबारा मैदान में उतारा है तो वहीं पूर्व विधायक व जदयू नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है।बिस्फी से रालोसपा ने मनोज कुमार यादव को टिकट दिया है।चुनावी चौसर में फिलहाल प्रत्याशियों से अधिक बागियों की चर्चा सुनने को मिल रहा है।अब देखना होगा कि पार्टी प्रत्याशी बागी नेताओं के साथ विरोधी प्रत्याशियों पर कितना भारी पडते है।या फिर बागी नेता पार्टी प्रत्याशियों के जीत में रोडा अटकाने में सफल होते है।