बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार ने काफी विकास किया है।जिसे पीएम नरेंद्र मोदी बिमारु प्रदेश कहकर पूरे बिहारियों के सम्मान से खेल रहे है।डा. अहमद ने महागठबंधन के प्रत्याशी भावना झा व मो.शब्बीर के नामाकंन के बाद कांग्रेस कार्यालय परिसर में सभा में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता में जुमलेबाजी कर सरकार बनाने वाली पार्टी अब बिहार में भी सत्ता के लिए कई प्रकार के जुमलेबाजी व लोगों के कानफूंकने का काम कर रही है।अब आपलोग सतर्क रहे,वहीं डा अहमद ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर महागठबंधन दल के प्रत्याशियों को जिताने पर ध्यान देने की बात कहीं.वहीं प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन सत्ता के लिए तरह-तरह के चर्चा छेड सकती है।जिसे जनता को आगाह कर महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।श्री चौधरी ने कहा कि बिहार का विकास सिर्फ नीतीश कुमार एवम् महागठबंधन ही कर सकती है,इसे कोई दूसरी जगह से चला नहीं सकता है।नामांकन सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा,एमएलसी डा.दिलीप कुमार चैधरी,एमएलसी मदनमोहन झा,सीताराम यादव,अमानुल्ला खान,शितंलांबर झा,प्रफुल्ल ठाकुर सहित कई लोगों ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता विजय कुमार यादव ने किया तो मंच संचालन शशिभूषण सिंह ने किया।