बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र एवम् हरलाखी विधानसभा सीट से मंगलवार को चार प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है.जिसमें पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव में दावेदारी लगभग पेश कर दी है.वहीं हरलाखी से ही एक अन्य मदन चंद्र झा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एनआर कटाया है.बेनीपट्टी से अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रत्याशी योगेश कुमार शुक्ला व निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह ने एनआर कटा लिया है.बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से जहां अभी तक 14 लोगों ने नाजिर रसीद कटाया है,वहीं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से अभी तक 18 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटा लिया है।देखा जाय तो आगामी दिनों में कई लोगों के द्वारा एनआर कटाने से चुनाव में एक बार फिर प्रत्याशियों की लंबी कतारें होनी तय दिख रही है.जिसकी चर्चा अब आम हो रही है।