बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के छठे दिन बेनीपट्टी विधानसभा से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया तो हरलाखी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा आरओ के समक्ष दाखिल किया.हरलाखी विधानसभा से बसपा के हीरालाल साह,गरीब जनता पार्टी(एस) से संजय पासवान व निर्दलीय उम्मीदवार पुरुषोतम झा ने आरओ सह डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया.वहीं बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के मिश्रीलाल यादव,निर्दलीय गणेश पाण्डेय,भारतीय जागरण पार्टी से रामलखन राम,निर्दलीय लक्ष्मीकांत झा व संख्या अनुपातिक भागीदारी पार्टी से दिग्विजय नारायण यादव ने नामांकन का परचा आरओ सह एसडीएम राजेश परिमल के समक्ष दाखिल किया।