बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में होने वालें चुनाव के लिए नामांकन के चैथे दिन हरलाखी विधानसभा से कुल चार एवम् बेनीपट्टी से एक निर्दलीय प्रत्याशी ललन किशोर झा ने आरओ के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया।हरलाखी से सीपीआई उम्मीदवार रामनरेश पाण्डेय,शिवसेना से रजनीस राम,निर्दलीय भोगेंद्र ठाकुर व आशा देवी ने आरओ सह भूमि सुधार उप समाहर्ता विष्णुदेव मंडल के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया।नामांकन को लेकर आज सुबह से ही अनुमंडल परिसर में गहमागहमी देखी गयी।बेनीपट्टी के आरओ सह एसडीएम राजेश परिमल ने बताया कि बेनीपट्टी विधानसभा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने आज नामांकन दाखिल किया है।इधर नामांकन के बाद सीपीआई उम्मीदवार रामनरेश पाण्डेय के पक्ष में एक आम सभा का भी आयोजन किया गया।नामांकन के शुरुआत होते ही पूरे अनुमंडल परिसर में दिन भर लोगों को गहमागहमी देखा गया।