बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः बिहार का विकास किये बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है।सूबें में एनडीए की सरकार बनना तय दिख रहा है।एनडीए सरकार जल्द ही बिहार को अन्य प्रदेशों के अनुरुप विकास के कार्य कर देश के अग्रणी पंक्ति में लायेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के विकास के लिए चिंता है,उन्होंने सूबें के विकास के लिए विशेष पैकेज दिया। पैकेज केे राशि से कल्याण करने के बजाय राजनीति कर रहे है।उक्त बातें प्रदेश भाजपा प्रदेश प्रभारी सह सांसद भूपेंद्र यादव ने बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर के पीछे एनडीए के प्रत्याशी के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा।श्री यादव ने कहा कि बिहार के विकास को नीतीश कुमार अपने अंहकार के आगे रोक दिया है।वहीं केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए व भाजपा हमेशा विकास की बात करती है तो दूसरे महागठबंधन अपने परिवार की बात करने में लगे रहते है,वहीं मंत्री कुमार ने कहा कि वे दक्षिण भारत के रहने वाले है,लेकिन पीएम मोदीजी को बिहार से इतना लगाव है कि उन्होंने मुझे बिहार जाकर सरकार के बदलने के मुहिम में जोड दिये है।श्री कुमार ने सभी लोगों को जिले के सभी सीटों से एनडीए के प्रत्याशियों को भारी मतो से जिताने की अपील की।मौके पर जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर,प्रत्याशी बसंत कुमार कुशवाहा,भारत भूषण,प्रो.भवानंद झा,संजय मिश्रा,मंडल अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर सहित कई एनडीए नेता मौजूद थे।