बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से आसन्न विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने की पुरी उम्मीद है। बुद्धवार तक हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारी के लिए कुल 19 लोगों ने नाजिर रसीद कटा लिये है।जिसमें एनडीए,महागठबंधन व वाम मोर्चा के उम्मीदवार के साथ 15 प्रत्याशियों ने नामाकंन कर लिया है।बुद्धवार को हुए नामांकन में एनडीए प्रत्याशी बसंत कुमार कुशवाहा,महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मो.शब्बीर,निर्दलीय रामाशीष यादव,आरक्षण विरोधी पार्टी से विजय गांधी,भारतीय जागरण पार्टी से बैचू मिश्र,निर्दलीय मदन चंद्र झा,प्रियारंजन कुशवाहा व छेदी मंडल ने नामांकन का परचा आरओ सह डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल के समक्ष दाखिल किया।