बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: बिहार विधानसभा के पांचवे चरण में होने वालें चुनाव के लिए प्रत्याशियों के द्वारा लगातार सातवें दिन भी जारी रहा।बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के आरओ के समक्ष बुद्धवार को कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया।कांग्रेस के प्रत्याशी भावना झा ने दो सेटों में परचा दाखिल किया।शशिभूषण सिंह,मो.जुबैर व विजय कुमार यादव भावना झा के प्रस्तावक बनें।वहीं भाजपा के विनोद नारायण झा,भाकपा के कृपानंद झा आजाद,अखिल भारत हिंदू महासभा के योगेश कुमार शुक्ला,वंचित समाज पार्टी के रामनरेश ठाकुर एवम् निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने नामांकन का परचा दाखिल किया।जानकारी दें कि बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के लिए अभी तक कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल कर दिया है।