बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राःविधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के हो रहे नामांकन की प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक शिवानदं दूबे व बेनीपट्टी विधानसभा के प्रेक्षक सांगडीन लियाना ने बारी-बारी से आरओ के कक्ष में हो रहे नामांकन के संबध में आरओ से जानकारी लेकर नामांकन के लिए अपनाये जा रहे प्रक्रिया के संबध में जानकारी ली.वहीं प्रेक्षक ने आरओ को आयोग के दिशा-निर्देशों के आधार पर नामांकन का परचा लेने सहित कई दिशा-निर्देश दिये.वहीं प्रेक्षक शिवानंद दूबे ने कल होने वाले स्कू्रटनी में मौजूद रहने की बात कही।मौके पर एसडीएम राजेश परिमल,डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल,एसडीपीओ निर्मला कुमारी,अवर निबंधक पदाधिकारी शैलेश कुमार सहित कई पदाधिकारी व चुनावी कर्मी मौजूद थे।