बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राःबिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए अंतिम दिन बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियांे ने नामांकन का परचा आरओ सह एसडीएम राजेश परिमल के कार्यालय प्रकोष्ठ में दाखिल किया.वहीं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने आरओ सह डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल के समक्ष परचा दाखिल किया.बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय राकेश कुमार सिंह,गणेश मिश्र,विनोदनद कामत एवम् समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो.अख्तर ने नामांकन का परचा दाखिल किया,
वहीं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विशेश्वर चैपाल,सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी से भगीरथ झा व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शालीग्राम यादव ने नामांकन का परचा दाखिल किया.वहीं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एनआर कटाये रामबहादूर साह व दिनेश मंडल समय से आरओ कक्ष में हाजिर नहीं होने पर उनका नामांकन नहीं हो पाया.आरओ विष्णुदेव मंडल ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार समय पर नहीं आने पर दोनों एनआर कटाये लोगों का अब नामांकन नहीं होगा.जानकारी दें कि आयोग के निर्देशानुसार आज पांचवे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि तय की गयी है।