बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:साहरघाट थाना क्षेत्र के मिंती गांव में शुक्रवार की दोपहर शव को दफनाने को लेकर उपजी तनाव को कम करने के लिए गये पुलिस प्रशासन के साथ एक समुदाय के लोगों के द्वारा किये गये बदसलूकी मामले में पुलिस ने चार लोगों को जेल भेज दिया है।वहीं 31 लोगों को धारा-151 के तहत पीआर बांड बनाकर छोड दिया गया है।इस बावत मधवापुर बीडीओ शिवशंकर राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।पुलिस ने बैंगरा के अवधेश कुमार,चंद्रमोहन ठाकुर,राकेश कुमार ठाकुर व पुपरी थाने के अमनपुर गांव के अमित कुमार को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने शनिवार को बेनीपट्टी थाना में प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए बताया कि मिंती गांव के दोनों समुदाय के लोग आपस में मेलमिलाप से रहना चाहते है,मगर बैंगरा गांव के कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए शांति व्यवस्था को भंग करना चाहते है। जानकारी दें कि शुक्रवार के दोपहर मिंती गांव में एक समुदाय के शव को दफनाने के लिए ढारी पोखर के समीप कथित कब्रिस्तान जा रहे थे कि दूसरे समुदाय के लोगों ने शव को दफनाने से मना कर दिया था।जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।सूचना पर जिला पदाधिकारी कुलदीप नारायण व एसपी अख्तर हुसैन गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को लेकर ग्रामीणों के बीच सुलह कराकर शव को दफना दिया।वहीं इस बीच कुछ उपद्रवियों ने प्रशासन के जाने के मुख्य मार्ग पर आगजनी कर प्रशासन के कदम का विरोध कर रहे थे।स्थिति अनियंत्रित होने से पूर्व ही घटना की सूचना पर देर रात डीआईजी उमाशंकर सुधांशु दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर करीब 35 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया था। एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि गांव में फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है।स्थिति नियत्रंण में है।