बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भावना झा की संपति में इजाफा हुआ है।गत विधानसभा चुनाव में आयोग को दिये शपथ पत्र के अनुसार भावना झा के पास जहां बैंक बैंलेंस व नकदी के रुप में 7 लाख 60 हजार 640 रुपये ही थे,वहीं पांच वर्षो में भावना झा की नकद राशि में इजाफा हो गया है। नामांकन में दिये शपथपत्र में भावना झा की राशि बढकर अन्य श्रोतों सहित 25 लाख 44 हजार 738 रुपये हो गयी है।उनके पति के पास 12 लाख 24 हजार 364 रुपये एवम् उनके दो आश्रितों के पास कुल 4 लाख 37 हजार 216 रुपये है।वहीं भावना झा को स्वअर्जित संपति 1 लाख 50 हजार तथा 15 लाख की संपति है।जानकारी दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी भावना झा लगातार दूसरी बार बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड रही है।