मधुबनी | बिकाश झा : सीतामढ़ी जिले के पत्रकार अजय विद्रोही के निर्मम हत्या के विरोध में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ बिहार के मधुबनी शाखा द्वारा आज समाहरणालय के सामने एक दिवसीय उपवास और धरना दिया गया। संघ के सदस्यों ने घटना की घोर भर्त्सना करते हुए न्यायिक जाँच की मांग के साथ ही मृत पत्रकार अजय विद्रोही के परिजनों को 25 लाख मुआवजा व मीडियाकर्मीयों को सुरक्षा प्रदान की जाने की मांग की है। मांगो के साथ संघ द्वारा राज्यपाल के नाम डीएम कुलदीप नारायण को ज्ञापन सौंपा गया है।बताते चलें की बिहार के सीतामढ़ी जिले के जाने-माने पत्रकार अजय विद्रोही को सीतामढ़ी के बसुश्री चौक के पास मंगलवार को सरेआम दो अपराधियो द्वारा दौड़ाकर गोली मार निर्मम हत्या कर दिया गया। अजय विद्रोही पूर्व में दैनिक जागरण में कार्यरत थे लेकिन अभी स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे। घटना मंगलवार रात साढ़े दस बजे की है. श्री विद्रोही बाजार से घर पैदल लौट रहे थे. उनके सीने में गोली मारी गई. हंसमुख और मिलनसार प्रकृति के श्री विद्रोही की हत्या की सूचना मिलते ही मधुबनी पत्रकार संघ में भारी आक्रोश व्याप्त है।मौके पर आकिल हुसैन, शैलेन्द्र झा, मो अली, प्रवीण कुमार, कन्हैया मिश्रा, हेमंत सिंह, रामानंद सिंह, समीर महासेठ सहित कई मीडियाकर्मी मौजूद थे।