बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:पुलिस के लचर रवैये के कारण क्षेत्र के अपराधियों का तांडव जारी है।मंगलवार की देर रात अरेर थाना क्षेत्र के ब्रह्यपुरा हरिहरस्थान मंदिर स्थित ग्रामीण बैंक पर अपराधियों ने धावा बोल कर राशि को लूटने का प्रयास किया,बैंक का सेफ के मजबूत होने कारण अपराधियों का मंसूबा पुरा नहीं हो सका।घटना की जानकारी बुद्धवार की सुबह बैंक प्रबंधक व कैशियर के बैंक आने के बाद लोगों को जानकारी हो सकी।बैंक प्रबंधक के द्वारा अरेर पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस अरेर एसएचओ संजय कुमार के नेतृत्व में अनि एमके पांडा दल-बल के साथ बैंक पहुंच कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।बैंक प्रबंधक के अनुसार सेफ के नहीं टूट पाने के कारण सेफ में रखे सारे राशि सुरक्षित बच पाये.अन्यथा अपराधियों ने घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सारे उपाय किये थे.बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले मंदिर के मुख्य दरबाजे का ताला काटकर बैंक के प्रवेश द्वार का ताला काटकर बैंक में प्रवेश करने के गेट पर लगा सायरन के तार को काटकर बैंक में प्रवेश कर गया,लेकिन सेफ के मजबूती के कारण बैंक लूटने से बच गया.वहीं अपराधियों के मंसूबे पूरे नहीं होने से नाराज अपराधियों ने जाते समय बैंक में लगे चार कंम्प्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया।एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक के बयान पर प्राथमिकी अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज कर ली गयी है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।