बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:अरेर थाना क्षेत्र के ब्रह्यपुरा मंदिर के मुख्य गेट पर मंगलवार की देर रात तीन दुकानों के गेट को तोडकर करीब 16 हजार नकद सहित 10 हजार मुल्य के सामानों की चोरी कर ली।सुबह में दुकानदारों के दुकान पर आने के बाद घटना की जानकारी मिली,उपरांत दुकानदारों ने अरेर थाना पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया है।बताया जा रहा है कि मंदिर गेट पर स्थित सावन टेलर्स के दुकान से चोरों ने करीब पंद्रह सेट कपडा की चोरी के साथ करीब पांच सौ रुपये नकद,हरि साह के मिठाई की दुकान से दो हजार नकद सहित 12 किलो मिठाई एवम् तृप्ति नारायण झा के पान दुकान से करीब 15 हजार नकद एवम् करीब 10 हजार मुल्य के पान मसाला सहित बिस्कुट की चोरी कर ली है।एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।