बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राःप्रखंड के परसौना पंचायत के मधवापट्टी गांव में डायरिया का प्रकोप बढता ही जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी तक गांव में ब्लिचिंग का छिडकाव नहीं किये जाने के कारण लोग रोजाना डायरिया से आक्रांत हो रहे है।गांव की स्थिति ये है कि सोमवार को मधवापट्टी के तयब्बा,नहसे खातुन,सायना खातुन,अफसाना,लामिया,शहाना खातुन,शबाना खातुन,सना परवीन सहित दर्जनों पीडित डायरिया के चपेट में आ चुके है।जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।चिकित्सकों के अनुसार मरीजों की स्थिति धीरे धीरे बेहतर हो रही है।बता दें कि डायरिया से एक मरीज शबनम खातुन की जान भी जा चुकी है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण डायरिया महामारी की तरह फैल रहा है।बावजूद विभाग अभी तक गांव में ब्लीचिंग का छिडकाव नहीं करा रही है।जिससे रोजाना लोग डायरिया के चपेट में आ रहे है।जानकारी दें कि पीएचसी सहित निजी क्लीनिकों में अभी भी ढाई दर्जन लोग अपना इलाज करा रहे है,वहंी पीएचसी में इलाज करा रहे करीब आधा दर्जन पीडितों के परिजनों ने बताया कि पीएचसी में उपल्बध दवा तक मुहैया नहीं करायी जा रही है।सस्ते दवा पीएचसी में उपलब्ध है,और मंहगे दवा बाहर से खरीदना पड रहा है।पीएचसी में साफ-सफाई का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।इस संबध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.आरके सिंह ने बताया कि गांव में ब्लीचिंग का छिडकाव कराने के लिए दलकर्मी को निर्देश दिया गया है।गांव में एक चिकित्सक के साथ एएनएम को दवा के साथ गांव में कैंप के लिए भेजा गया है।