साहरघाट(मधुबनी)।धीरज कुमारः थाना क्षेत्र के उतरा गांव में कथित तौर पर ससुराल वाले के द्वारा एक महिला की हत्या कर शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उतरा गांव निवासी श्रवण साफी की 28 वर्षिय पत्नी नवीना देवी की हत्या शुक्रवार को होने का खुलासा मृतका के मायके वालों ने किया है। सूचना मिलते ही जब पुलिस घटना थल पर पहुंची तो शव जल रहा था और परिजन गायब थे। वहीं इस हत्या के संबंध में थाना में मृतका का पिता अरेर थाना क्षेत्र के धकजरी लोहापट्टी निवासी हरि साफी ने मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हमारी बेटी 15 दिन पहले फोन पर अपने पति और चचेरी विधवा सास के बीच गलत संबंध के बारे में बताया था। उसी समय विरोध करने पर नहीं माना. इसके बाद 24 अक्टुबर को परिवार वालों के द्वारा मारपीट किये जाने का बात बतायी थी। वहीं 25 सितंबर को फोन कर पति श्रवण साफी, विनोद साफी, शंभू साफी, संजय साफी, प्रमीला देवी व सोनु देवी सहित सभी ने उसके साथ मारपीट किए जाने की बात भी कही थी। जब हम अपनी बेटी से मिलने के लिये घर से निकले तो पता चला कि हमारी बेटी को जान से मार कर शव को बगीचे में जला रहा है। परिजनों के द्वारा थाना को सूचना दिए जाने के बाद जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची शव पुरी तरह से जल चुका था और मौके से ससुराल वाले सभी फरार थे। इस बाबत थानाध्यक्ष मो.जीमल अख्तर ने कहा कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।