बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:शिक्षा विभाग का खेल शायद ही कोई समझ सकता है।बेनीपट्टी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद के लिए प्रभार लेने की होड मची हुई है।विगत कुछ दिनों से विभाग के द्वारा कई शिक्षा पदाधिकारियों को योगदान देने के लिए विभाग के अधिकारियों के द्वारा आदेश जारी किये जा रहे है।जिससे बीआरसी के कर्मी भी हैरत में है कि आखिर बेनीपट्टी का बीईओ होगा कौन? जानकारी के अनुसार निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी को विभाग के निदेशक ने एक पुराने भ्रष्टाचार के मामले में निलंबन कर दिया है।जिसके बाद विभाग ने कलुआही के बीईओ लक्ष्मी साफी को प्रभार लेने का निर्देश दिया,कुछ ही घंटो में उक्त संदेश बीआरसी तक पहुंच गयी,कर्मी चैन की सांस लेते की कुछ ही क्षणों के बाद रहिका के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पंत्राक 2206 दिनांक 26 सितंबर 2015 के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी शिक्षा पदाधिकारी के पद पर योगदान देने का निर्देश दिया गया।योगदान की तैयारी बीआरसी कर्मी के द्वारा की जाती कि पुनः सूचना दी गयी कि अब बेनीपट्टी बीईओ के कुर्सी पर मधवापुर के बीईओ उमेश बैठा योगदान करेंगे।जानकारी के अनुसार आरडीडी के पंत्राक 1268 दिनांक 23 सितंबर के निर्देशानुसार प्रभार लेना है।जानकारी दें कि बेनीपट्टी बीईओ मीना कुमारी के निलंबन के बाद से मची आपाधापी के बीच पूरे बीआरसी में कुव्यवस्था फैल गयी है।कर्मी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे है।वहीं इन सब के बीच सबसे अधिक बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।