बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राःप्रखंड के मेघदूतम के सभागार में एसडीएम गणेश कुमार के अध्यक्षता में बेनीपट्टी एवम् हरलाखी विधानसभा के स्वीप कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।बैठक में एसडीएम ने स्वीप के अधिकारियों को मतदाता जागरुक अभियान में तेजी लाने,कम वोट प्रतिशत वालें बूथों की पहचान कर मतदाताओं में वोट के प्रति विशेष जागरुक करने सहित बूथों के संबध में विशेष चर्चा की गयी।एसडीएम ने स्वीप कोषांग अधिकारियों व संबधित बीएलओ को कम मतदान प्रतिशत वालें बूथों के मतदाताओं को वोट देने के प्रति विशेष जागरुक करने एवम् वोट देने के लाभ के संबध में जानकारी देने का निर्देश दिया।वहीं 3 अक्टूबर को स्वीप पर्यवेक्षक के आगमन एवम् बूथों का दौरा करने के संभावना के संबध में अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि स्वीप पर्यवेक्षक के आने से पूर्व हर बीएलओ व संबधित बैग सदस्य अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची सहित अन्य बूथ संबधी कागजात रखकर बूथ पर मौजूद रहेंगे।एसडीएम गणेश कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सभी विभाागों को आवश्यक निर्देश दिये गये है।जागरुकता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस व जीविका बैग के सदस्यों के साथ संयुक्त रुप से मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर मतदाता जागरुक रैली चलाने का निर्देश दिया गया है। रैली निकालने के प्रति उदासीन बरतने वालें कर्मियों पर कार्रवाई करने की भी जानकारी दी।बैठक में डीसीएलआर बिष्णुदेव मंडल,अवर निबंधक पदाधिकारी शैलेश कुमार,बीडीओ डा.अभय कुमार,अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव,सीडीपीओ संगीता कुमारी,पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।