बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: विधानसभा क्षेत्र के मधवापट्टी के ग्रामीणों ने पथ निर्माण नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय सामूहिक रुप से किया है।मधवापट्टी के प्राथमिक विद्यालय परिसर में अब्दूल अव्वल हासमी के अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई।बैठक में गांव के पथ पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव के असतित्व में आये 40 वर्ष होने के बाद भी गांव में कहीं भी सडक का निर्माण नहीं कराया गया।वहीं जनप्रतिनिधियों पर लगातार धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी दल के नेताओं ने गांव में वोट लेने का ठिकाना बना दिया है।हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों के द्वारा पथ निर्माण सहित समुचित विकास के वायदे पर वोट ले लिया जाता है,लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा गांव में विकास कार्य तो दूर एक ग्रामीण पथ का भी निर्माण नहीं कराया जा सका है।ग्रामीणों को बरसात के मौसम में गांव में कैद होकर रहना पडता है।इधर प्राथमिक विद्यालय से ग्रामीणों को हुजूम पूरे गांव में रोड नही तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर आन्दोलन के प्रति आस्था जतायी।मौके पर मो.जिलानी,बदरे आलम,मो. गुड्डू,मो.मंजूर,मोस्तकीम,मो.हैदर,अमजद,अहमद नबाब,अली राजा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।