बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः मुख्यालय के इंदिरा चौक पर आयोजित हो रहे 55 वां इंद्रपूजा का उद्घाटन किया गया.पूजा एवम् मेले का उद्घाटन प्रख्यात चिकित्सक डा.पीआर सुल्तानियां,डा.केके चैधरी,डा.जगदीश झा,पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.मौके पर पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह ने बताया कि मिथिलाचंल में देवी-देवताओं की पूजा अधिक की जाती है.वहीं उन्होंने बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र को देवस्थल की संज्ञा देते हुए कहा कि जहां विश्वप्रसिद्ध मां भगवती विराजती है,वो क्षेत्र स्वतः देवस्थल का दर्जा प्राप्त कर लेता है,वहीं प्रभारी ने पूजा कमेटी को अनवरत 55 वां वर्ष पूजा आयोजन करने के लिए साधुवाद दिया.मौके पर कमिटी के सचिव गुलाब साह,तारकेश्वर मिश्रा,देबू साह,भरत साह,संतोष कुमार साह,कारी साह सहित कई लोग मौजूद थे।