बीएनएन संवाददाता : बेनीपट्टी प्रखंड के मधवापट्टी गावं में डायरिया से पीड़ित शबनम खातून की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत होने से ईद मातम में तब्दील हो गया। बताया जाता है की शबनम खातून गावं में फैली डायरिया के शिकार हो गई थी। उसका इलाज कई दिनों से डीएमसीएच में चल रहा था शुक्रवार की सुबह 8 बजे शबनम की हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया की अंत्येष्टि ने नाम पर सरकार से मिलने वाले पैसे और ना ही इलाज के दौरान किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है। यादगार नौजवान कमिटी के सचिव अब्दुल हौअल हाशमी व ग्रामीणों ने अपने स्तर से पैसे इकट्ठे कर शबनम खातून का इलाज करवा रहे थे। मधवापट्टी गावं में डायरिया पीड़ितो की संख्या आये दिन बढती ही जा रही है डायरिया का प्रकोप एक महीने से जारी है। और अभी तक ब्लीचिंग डीटीटी पाउडर छिड़काव नहीं किया गया है।