बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:थाना क्षेत्र के सरिसब के सकराढी टोल में चोरों ने गोविंद झा के किराना दुकान का ताला काटकर दुकान में रखे करीब 60 हजार नकद, एटीएम कार्ड व रिचार्ज करने वाला मोबाईल सेट की चोरी कर ली।वहीं चोरों ने चुराये गये एटीएम कार्ड से 25 हजार 40 रुपया की निकासी भी कर ली।ग्रामीणों की सूचना पर जब दुकानदार दुकान पर आया तो दुकान का ताला कटा हुआ एवम् दुकान में रखे रुपयों का बैग सहित मोबाईल सेट व एटीएम कार्ड गायब पाया।घटना की जानकारी होते ही बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रमाशंकर तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर घटना की छानबीन शुरु कर दी है।वहीं दुकानदार गोविंद झा के बयान पर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।दुकानदार ने बताया कि उसके पास पीएनबी का कार्ड था,जिसे चोर ने निकासी कर खाते से 25 हजार 40 रुपये निकाल लिया है।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक खंती बरामद की है।बैंक से निकासी का स्टेटमेंट निकालने का निर्देश दिया गया है।निकासी स्थल के एटीएम में लगे सीसीटीवी रिकार्ड को खंगाल कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।इधर देर शाम पीएनबी से जब पीडित गोविंद झा ने राशि निकासी का स्टेटमेंट निकाला तो चौंक गये,एटीएम से सुबह के करीब पांच बजे मधुबनी के किसी एटीएम से राशि निकाले जाने की जानकारी बैंक के द्वारा दी गयी।