बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: अरेर थाना में पदस्थापित बीएमपी जवान अनिल कुमार शर्मा(35) की मौत बुद्धवार की सुबह विद्युत के चपेट में आने से हो गयी है।जवान के परिजनों को घटना के संबध में जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।मृत बीएमपी का जवान गोपालगंल जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के महादेवमठ का रहने वाला बताया गया है।घटना के संबध में अन्य बीएमपी के जवानों ने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे कैंप में बिजली का तार टूटा हुआ था,जिसे उक्त जवान तार को जोडने का प्रयास कर रहा था।इसी क्रम में तार के चपेट में आने से बूरी तरह जख्मी हो गया,घटना की जानकारी होते ही एसएचओ संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने जख्मी जवान को मधुबनी के सदर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए निकल गये।जानकारी के अनुसार उक्त जवान की मौत रास्तें में ही हो गयी।उधर थाने में पदस्थापित जवान की मौत से पूरे अरेर थाना सहित अनुमंडल पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड पडी है।एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि थाना परिसर में जगह नहीं होने के कारण सभी बीएमपी जवान बच्चा झा जनता उच्च विद्यालय में अस्थायी कैंप में वर्षो से रह रहे थे।सुबह बिजली का तार जोडने के क्रम में जवान विद्युत तार की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौत हो गयी है।