विस चुनाव। बिकाश झा : मधुबनी जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भोगेन्द्र ठाकुर ने अपने टिकट कटने से बगावती सुर अख्तियार करते हुए साहरघाट स्थित एक स्कूल में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आगामी राजनितिक भविष्य के लिये बैठक की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया ,आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने को लेकर सभी दलो में आपा-धापी मची हुई है. इससे मधुबनी जिला भी अछूता नहीं रहा। बाबूबरही सीट राजद ने जदयू को दे दी है, बेनीपट्टी सीट पर निःवर्तमान विधायक को टिकट मिलने से कार्यसमिति के 15 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया हैं, तो वहीं एनडीए ने हरलाखी सीट रालोसपा के खाते में डाल दी है. इस सीट से भाजपा को चुनाव की तैयारी करने को कहा गया था। पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेन्द्र ठाकुर ने बताया की नेतृत्व ने चुनाव को लेकर तैयारी करने को कहा था और जिलाध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा देकर पिछले कुछ महीने से जनता के बीच जनसम्पर्क अभियान चला रहे थे, लेकिन इसके वाबजूद हरलाखी सीट रालोसपा के खाते में दे दी गई है तो संभावित निर्दलीय प्रत्याशी भोगेन्द्र ठाकुर और उनके समर्थकों ने अपनी पार्टी भाजपा गठबंधन के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। श्री ठाकुर ने बताया की भाजपा के सभी पार्टी पदाधिकारियों के उनके साथ है. अब यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा की रालोसपा, भाजपा के बागी उम्मीदवार और महागठबंधन में से जनता किसके साथ है.