हरलाखी(मधुबनी)।विकास की रौशनी से महरुम प्रखंड क्षेत्र के हिसार पंचायत के लक्ष्मीपुर टोल के ग्रामीण आसन्न विधानसभा के चुनाव में नोटा बटन का प्रयोग कर मतदान करने का मन बना लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार के हिसार से मंगरहठा जाने वाली सड़क के मध्य में दो टोलों का एक गांव है। जहां न तो जाने लायक सड़क है और ना ही बिजली व अन्य मुलभूत सुविधा। जिससे वंचित सैकड़ो ग्रामीण सड़क पर उतर कर अपने आक्रोश का इजहार किया। इस दौरान ग्रामीण शंकर मुखिया, जितेंद्र मुखिया, दुखरन मुखिया, निर्धन साह, महेंद्र मुखिया, रामप्रबोध पंडित, हीतलाल पंडित, वार्ड सदस्य विंदेश्वर पंडित, मधु मुखिया, वीणा देवी, सहजो मोसमात, रामवती व दिलीप मुखिया ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक हमारे गांव की ओर आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दिया। जिससे हमलोंग आज तक विकास से महरुम है। वोट के समय जनप्रतिनिधि आकर बड़े बड़े वायदे करके चले जाते है और चुनाव के बाद हमारी दशा को देखने कोई नहीं आता है। हमारे गांव में मुलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। इसको लेकर मुखिया, विधायक, बीडीओ व जिलाधिकारी को भी ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया, पर आज तक हम ग्रामीण उपेक्षा की दंश झेल रहे है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हमलोंगो ने इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी भी जनप्रतिनिधि के पक्ष में मतदान नहीं कर नोटा का इस्तेमाल करेंगे। जब हमारी मजबूरी को देखने वाला कोई नहीं है तो क्यों किसी को वोट करें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post