बिकाश झा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन, दिल्ली इकाई द्वारा राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दिल्ली के किरारी सहित कई मैथिल बाहुल्य क्षेत्र में सदस्यता अभियान सह जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे नितीश कर्ण व कमलेश मिश्रा ने बताया की मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले कई दिनों से दिल्ली के कई क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चला रही है। जिसमे लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगो के बिच पंहुच कर अपने बातों को रखना और लोगो को जागरूक कर जोड़ना है। आज के समय में बहुत सारी संस्थाएं जो की स्वघोषित मैथिल हितेषी है वह किसी न किसी राजनितिक दल का पिछलगु बना हुआ है। जिसके कारण राजनितिक दल अपना हित साधने में सफल हो रहे है लेकिन मिथिला मैथिलि के नाम पर दुकान की तरह संस्था चलाने वाले लोग अपने उदेश्य से भटक रहे है। जिसका परिणाम यह है की आज भी मिथिलांचल पिछड़ा हुआ है। हमारी संस्था मिथिला स्टूडेंट यूनियन इस पिछड़ेपन को दूर व मिथिला मैथिलि के विकास के लिए सदैव "एक डेग, विकास लेल" नारा के साथ अनवरत संघर्ष करती रहेगी। मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा, सुभाष पासवान, अमित सिंह व अन्य थे।