बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत का आंकडा बढाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन लगातार मतदाता जागरुकता रैली निकाल रही है।रविवार को अनुमंडल प्रशासन ने स्वीप कोषांग के तहत पूरे बाजारों में मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान में बढ-चढकर भाग लेने की अपील की।मतदाता जागरुक रैली में प्रशासन के निर्देश पर श्री लीलाधर उच्च विद्यालय,मध्य विद्यालय,प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय एवम् जीविका के महिला सदस्यों ने सामूहिक रुप से मतदाता जागरुक रैली निकाली।इस दौरान छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त हाकिम प्रसाद ने कहा कि सभी छात्र अपने-अपने माता-पिता व अन्य लोगों को मतदान के लाभ बतायें,उन्हें मताधिकार कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान देने की अपील की।वहीं एसडीएम गणेश कुमार ने कहा कि 18 वर्ष के आयु होने के बाद लोगों को मतदान करना मौलिक अधिकार है,जिसे लोगों को उक्त अधिकार का उपयोग करना चाहिए।मतदाता जागरुक रैली श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर से निकल कर पूरे बाजार में लोगों को जागरुक करते हुए इंदिरा चौक पर आयी,जहां मतदाता जागरुक रैली के तहत एक नुक्कड-नाटक का मंचन किया गया।मतदाता जागरुकता रैली के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता विष्णुदेव मंडल,बीडीओ डा.अभय कुमार,बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार,बीईओ मीना कुमारी,एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा,प्रख्यात चिकित्सक डा.पीआर सुल्तानियां सहित सभी संबधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे।