हरलाखी(मधुबनी)।प्रखंड मुख्यालय उमगांव स्थित टीपीसी भवन में सोमवार को निवार्ची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के बीएलओ के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ पर सख्ती के साथ निर्वाचन कार्यो में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बूथों पर बहाल सुविधा व सुविधा से बंचित बूथों की रिपोर्ट जमा करें। वहीं बीडीओ ने मतदाता सूची से वंचित मतदाताओं के नाम, आयु, प्रमाणपत्र के साथ नाम जोडने व मृत मतदाताओं के नाम सूची से बाहर करने के कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बूथों पर बीएलओ जाकर वहां के बूथ सदस्यों के साथ बैठक कर बूथों की स्थिति व आवश्यक कार्रवाई के संबध में जानकारी लें ताकि पर्यवेक्षक के आने पर रिपोर्ट दे सके। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ को कार्य में तेजी लाने व नाम जोड़ने के साथ ही नाम हटाने के संबध में जानकारी दी गई है। बैठक में बीएलओ रामजीवन पासवान व सुजीत कुमार सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे।