हरलाखी(मधुबनी)।प्रखंड कार्यालय में प्रखंड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार की अध्यक्षता में चुनावी कार्यो की समीक्षा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने हरलाखी क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव व आदर्श आचार संहिता के पालन को ले थानाध्यक्षों से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने की बात कहीं। मतदान से पूर्व कार्य होने वालें मुद्दो पर विशेष चर्चा कर कई दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मतदान केंद्र का जायजा लेकर आधारभूत सरंचना के संबध में रिपोर्ट देने, बूथों पर बहाल सुविधा के संबध में जानकारी देने, कस्बों में घुमकर वैसे मतदाता समूह की पहचान करने का निर्देश दिया गया है, जो चुनाव के समय किन्हीं कारणों से मतदान से वंचित रहने की संभावना बनी हुई हो। वहीं चुनाव कार्य को निष्पक्ष बनाने के लिए सभी केंद्रो से लगभग 200 मीटर की दूरी में किसी भी राजनीतिक दलों के द्वारा कार्यालय नहीं खोले जाने का निर्देश दिया है। बीडीओ श्री कुमार ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि चुनाव कार्यो में लापरवाही किसी भी सुरत में सहन नहीं की जाएगी। उधर बीडीओ ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है। थानों के द्वारा सीआरपीसी के धारा-107 की कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी जा रही है। बैठक में थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, सीओ उमेश नारायण पर्वत के अलावे अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।