हरलाखी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों सड़े गले लकड़ी के खम्भे से बिजली दौड़ाई जा रही है। बता दें कि सबसे ज्यादा आबादी वाला गंगौर, पिपरौन, हिसार व साहरघाट बाजार के नायक टोल में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था देखते ही बन रही है जो लगभग कई महीनों से बिजली के तार को गले खम्भें से लटका कर बिजली की विधुत धारा प्रवाहित की जा रही है। जिससे हर समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कहीं बिजली का तार टुट कर सड़क किनारे जमीन पर गिरा हुआ है तो कहीं पोल कमजोर है। कहीं पोला गिरा है तो कहीं तार लुंज पूंज व जर्जर है। इतना ही नहीं प्रखंड क्षेत्र के चुनिंदा गांव समस्या से त्रस्त नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे गांव है जहां इस तरह का मामला देखने को मिला है। जिससे हमेशा इस बात का डर बना रहता कि कब और कहां कोई बड़़ा हादसा न हो जाए। विभाग की ओर से इसे देखने के लिए कभी भी कोई नहीं आता है। वहीं इस संबंध में सामाजिक युवा कार्यकर्ता सज्जन नायक, उमाशंकर प्रसाद नायक, गौरव कुमार, चंदन कुमार भगत, मुरारी भगत व नवेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बात की शिकायत बिजली विभाग से कई बार की जा चुकी है, पर अब तक लकड़ी के इस सड़े पोल को नही बदला जा सका है और बारिश के समय पोल के बगल से गुजरने पर झनझनाहट सी महसुस होने की बातें भी कही। ज्ञात हो कि अनजाने लोंगो के उस पोल के संपर्क में आने पर किसी समय भयंकर हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता। वहीं इस बाबत बिजली एसडीओ सुधांशु कुमार से पूछे जाने पर बताया की विभाग के द्वारा जर्जर तार व पोल को बदले जाने की प्रक्रिया जारी है ।शीघ्र ही समस्या का निदान कर लिया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post