पटना।महागठबंधन दलों के नेता भले ही आपस में बेहतर तालमेल दिखाने का प्रयास कर रहे है,लेकिन महागठबंधन दलों में अभी भी सब कुछ सही होता नहीं दिख रहा है।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अब कांग्रेस की पश्चिम चंपारण में 19 सितंबर को होने वाली रैली में राहुल गांधी के साथ मंच शेयर करने से इंकार कर दिया है।कांग्रेस के निमंत्रण पर लालू ने कहा कि उनके स्थान पर उनके बेटे तेजस्वी यादव मंच पर नजर आयेंगे।सूत्रों के अनुसार रविवार के दोपहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक चैधरी,विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा,सचिव केएल शर्मा और हरखू झा ने राजद प्रमुख लालू यादव से राबडी देवी के सरकारी आवास पर जाकर मिले थे।कांग्रेसी नेताओं के द्वारा राहुल गांधी के प्रस्तावित रैली के संबध में पूरी जानकारी देने के बाद उन्हें सभा में आने का निमंत्रण दिया,बताया जा रहा है कि लालू ने सभा में जाने की असमर्थता जताते हुए सभा में तेजस्वी के जाने की बात कहीं है।