बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:पुलिस के सुस्त रवैये के कारण अपराधियों का मनोबल लगातार बढता जा रहा है।शुक्रवार की देर रात लगभग एक दर्जन हथियारों से लैस डकैतों ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चानपुरपट्टी गांव  में धावा बोलकर गृहस्वामी लंबोदर चैधरी एवम् उनकी पत्नी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर डकैतों ने घर से 70 हजार नकद सहित तीन लाख मुल्य के जेवरों की लूट की।वहीं डकैतों ने गृहस्वामी को धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को जानकारी दोगे तो जान से मार देंगे।उधर सुबह होने पर घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस आनन-फानन में चानपुरपट्टी पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी।जानकारी के अनुससार पटना के सचिवालय से अवकास प्राप्त लंबोदर चैधरी घर के आंगन में सोये हुए थे,करीब 12 बजे रात्रि में तकरीबन एक दर्जन अपराधियों ने घर का चहारदिवारी को फांदकर आंगन में प्रवेश करने के साथ ही गृहस्वामी श्री चैधरी को हथियार के नोक पर ले लिया।इस दौरान अन्य अपराधियों ने लाॅकर व अन्य जगहों से 70 हजार नकद सहित तीन लाख के जेवर पर हाथ साफ कर बडे ही चैन से चलते बने।गृहस्वामी के अनुसार डकैतो ने उनके घर से मंगलसूत्र,सोना का चेन,टाॅप्स,छक,पायल सहित अन्य जेवरात ले गये है।डकैतों ने लूट के बाद गृहस्वामी को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।वहीं पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि पुलिस गहन जांच कर रही है।डकैती कांड में शामिल लोगों के गतिविधियों के संबध में जानकारी जुटायी जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post