जयनगर(मधुबनी)।जयनगर थाना क्षेत्र के यूनियन टोला में आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक मानसिक विक्षिप्त अमर मुखिया हाथ में छूरा लेकर लोगों पर लहराना शुरु कर दिया।इस दौरान एक युवक के उपर लगातार चाकू से हमले करने लगा,देखते ही देखते युवक के प्राण ही छूट गये।स्थानीय लोगों जब तक माचरा समझते तब तक मानसिक विक्षिप्त युवक कई अन्य लोगों पर चाकू चला दिया था।कुछ ही पलों में अमर मुखिया ने चार लोगों को घायल कर दिया।घटना में जगेश्वर नाम के एक व्यक्ति ने दम तोड दिया।वहीं चाकूबाजी में जगेश्वर की मां गीता देवी,बहन वंदना कुमारी,भाई गुडडू कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया है।लगातार हमले से आक्रोशित लोगों ने उक्त युवक पर काबू कर हमलावर युवक को जिंदा ही फूंक दिया।जिससे उक्त युवक की भी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी।जयनगर थाना पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी को उग्र ग्रामीणों ने जलाकर मार दिया है।युवक नशा का शिकार था।वहीं कानून को हाथ में लेने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की भी बात पुलिस कर्मियो के द्वारा कहीं गयी।