ओडिसा।ओडिसा के एक स्कूल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में स्कूल में एक दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी।घटना पिछले शुक्रवार की बतायी जा रही है।एक अखबार के अनुसार ओडिसा के बालासोर जिले स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य कमलकांत दास ने शुक्रवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर दी।हांलाकि उनके निधन की खबर झूठी थी।और वे स्वस्थ्य व जीवित है।बताया जा रहा है कि एक अन्य स्कूल में टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा था,जहां उन्हें ये झूठी खबर दी गयी।इसके बाद प्राचार्य के निर्देश पर छात्रों के बीच पूर्व पीएम की श्रद्धांजलि दी गयी।स्थानीय लोगों के सूचना पर डीएम सनातन मल्लिक ने स्कूल के प्राचार्य दास को निलंबित कर दिया है।डीएम ने बताया कि जरुरत हुई तो प्राचार्य के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराया जायेगा।