नई दिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो गया है।भाजपा अध्यक्ष अमित साह ने एनडीए की ओर से साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इसका एलान करते हुए कहा कि एनडीए में सीटों को लेकर आपसी सहमति बन गयी है।जिसके तहत भाजपा बिहार में 160,लोजपा 40,रालोसपा 23 एवम् मांझी के हम को 20 सीटें दी गयी है।श्री साह ने कहा कि बिहार को जंगलराज-2 से बचाना ही एकमात्र एनडीए का लक्ष्य है।बिहार में हमलोग दो तिहाई से बहुमत हासिल करेंगे।वहीं लोजपा के रामविलास पासवान ने कहा कि हमलोगों के बीच सीट कोई मुद्दा नहीं है,सीट बंटवारा पर हमलोग संतुष्ट है।सारे उम्मीदवार एनडीए के है।जिसकों जिताने के लिए हम संयुक्त रुप से पूरी ताकत लगा देंगे।उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार चुनाव में चुनाव प्रचारक के रुप में प्रमुख चेहरा होंगे।उधर हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने शुरु से ही सीट को लेकर बात नहीं की थी।हमने मोदी व अमित साह को बिना शर्त समर्थन दिया है।उन्होंने दावा किया कि बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।