बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के परौल,परजुआर व बीचखाना गांव में छापेमारी कर 23 लीटर अवैध शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।पुलिस की छापेमारी में परौल के चौक पर चाय-नाश्ते की दूकान की आड में शराब का कारोबार कर रहे जीतेंद्र पासवान,परजुआर के रवींद्र झा व बीचखाना में किराना दूकान में अवैध शराब रखकर बेच रहे मंजय पाण्डे को पुलिस ने गिरफ्तार कर इन तीनों के दूकान से 22 लीटर देशी के साथ एक लीटर विदेशी शराब जब्त कर लिया।वहीं अवैध शराब बिक्री करने पर तीनों कारोबारियों को धड दबोचा गया।अरेर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार गुप्त सूचना इकठ्ठा कर छापेमारी कर रही है।