बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः ढंगा पछिवारी टोल से काली मंदिर तक पथ निर्माण की मांग को लेकर ढंगा के ग्रामीणों ने काली मंदिर परिसर में धरना दिया.धरना का नेतृत्व कर रहे ढंगा के उप मुखिया पूर्व फौजी प्रेमकांत मिश्रा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा लगातार विकास के नारे दिये जा रहे है।ग्रामीण इलाकों को मुख्य पथ से जोडा जा रहा है,लेकिन दुर्भाग्य है कि ढंगा पंचायत के पछवारी टोला का मुख्य पथ आज भी उपेक्षित पडा हुआ है।बरसात में लोगों को मुख्य पथ पर आने में काफी परेशानी हो रही है।वहीं ग्रामीणों ने उक्त धरना में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर विधानसभा चुनाव से पूर्व पथ निर्माण कराने की मांग की,वहीं मांग पूरी न होने की स्थिति में ग्रामीण चरणबद्ध होकर आन्दोलन करने व चुनाव में सामुहिक रुप से मतदान नहीं करने की बात कहीं।बताते चलें कि ढंगा विकास परिषद् के ओर से पांच दिन पूर्व ही पूरे गांव में रोड नही ंतो वोट नही ंके बैनर हर सार्वजनिक जगहों पर लगाकर आन्दोलन की शुरुआत कर दी थी।मौके पर सुरेंद्र झा,लाल बहादूर झा,सत्यनारायण कामत,अमृता देवी,रामदुलारी देवी,सीताराम राय,नंदकिशोर राय,रतीश झा,राजकुमार पासवान,भगवान झा,सुदन राय सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।