बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ कर्मचारी संघ भवन का उद्घाटन सिविल सर्जन डा.ओमप्रकाश प्रसाद ने रविवार को किया.सीएस ने कर्मचारी भवन का फीता काटकर उद्घाटन कर भवन को कर्मचारी संघ को सौंप कर बेहतर कार्य करने की अपील की.मौके पर सिविल सर्जन डा.प्रसाद ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के बदौलत ही स्वास्थ्य विभाग का हर योजना व टीकाकरण पूर्णरुप से सफल हो पाता है.आप लोगों के लिए विभाग को जितना मदद की जरुरत होगी,वो प्रयास किया जायेगा.वहीं सीएस ने कर्मचारी भवन निर्माण होने पर संघ को साधुवाद देते हुए कहा कि आप लोगों का संघ सराहनीय कार्य कर रही है.वहीं संघ भवन निर्माण से कर्मचारियों को रहने के लिए भवन निर्माण से कर्मचारी वर्ग के लोगों को काफी सहुलियतें होगी.संघ भवन का निर्माण 10 लाख की राशि से करायी गयी है.जानकारी दें कि स्वास्थ्य कर्मचारी भवन के जर्जर होने से कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था.कर्मचारियों को आये दिन बैठक व संघ संबधी कार्य करने के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा था.जिससे कर्मचारी संध को आज निजात मिलती दिख रही है.इससे पूर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के द्वारा सीएस सहित अन्य गणमान्य लोगों को मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा देकर स्वागत किया गया.मौके पर पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह,डा.गणेश साह,हैल्थ मैनेजर रेजाउर रहमान,पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा,पूर्व प्रभारी डा.एके झा,संघ के आनंद सिंह,महामंत्री विजय सिंह,विश्वनाथ सिंह,जिलामंत्री विजय कुमार यादव सहित सभी आशा व एएनएम मौजूद थे।