बिहार के गया से मोदी के रैली की खास रिपोर्ट:गया के गांधी मैदान में अभूतपूर्व भीड को देख प्रधानमंत्री मोदी ने भी शिकायत करते हुए कहा कि वे जब लोकसभा चुनाव के दौरान गया आये थे तो इतनी भीड व इतने नौजवान नहीं आये थे,जितना की आज आये है।भाजपा की गया में परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से राजद और जदयू पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने बिहार के नौजवानो को कहा कि अगर आपको रोजगार,बेहतर शिक्षा व्यवस्था व कानून का राज चाहिए तो इस सरकार को आगे मौका न देकर एनडीए को मौका दे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जंगलराज-1 में जेल जाने का अनुभव नहीं था तो ये हाल था,अब तो जेल का भी अनुभव हो चुका है,अब ये तो और खतरनाक होगा.उन्होंने चंदन-भूजंग पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि बिहार में चंदन कुमार कौन है ओर भूजंग प्रसाद कौन है।कौन जहर पी रहा है ओर कौन जहर पिला रहा है,लेकिन ये जहर पीने व पिलाने वाले लोग एक दिन थाली में भी जहर दे देंगे।मंच पर आने के बाद सबसे पहले मोदी ने खंभे पर चढे लोगों को नीचे उतर जाने की अपील की।मोदी ने कहा कि बिहार सबसे अधिक आइएएस व आइपीएस दे सकता है,लेकिन क्या कारण है कि बिहार बिमारु राज्य में शुमार है?उन्होने नौजवानो की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या आप फिर 25 वर्ष बर्बादी की ओर जाना चाहते है,भीड की ओर से इशारा ना मे होते ही मोदी ने कहा कि तो फिर एनडीए को बहुमत दे,फिर हम आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर विकास की गंगा बहा देंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा तो बह रही है,मगर यहां के शासक अंहकार का उल्टा लोटा लेकर खडे है,जिस कारण लोटे में विकास की गंगा ठहर नहीं रही है।पीएम मोदी ने कहा कि राजद-जदयू का गठबंधन राजनीतिक लाभ के लिए हुआ है,चुनाव के बाद नहीं रहेगा।गठबंधन के मजबूरी का जहर दोनों ने मिलकर पिया है,चुनाव के बाद जहर उगलेंगे।प्रधानमंत्री ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कोई जेल में अच्छी बातें सीखकर आता है क्या?वह वहां से ओर भी बुराईयां लेकर आता है।पार्ट वन में जेल जाने का अनुभव नहीं था,अब यह अनुभव जुड गया है।ऐसे में अगर राजद-जदयू को मौका मिल गया तो बर्बादी की आशंका बढ जायेगी।मोदी ने मंच से राजद का मतलब रोजाना जंगलराज का डर बताया तो वहीं जदयू के मतलब के तौर पर जनता का दमन और उत्पीडन कहा।श्री मोदी ने पटना की घटना पर चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही मेें पटना में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या गोलियों से कर दी गयी है।पटना में उनके नाक के नीचे हत्या हो रही है।क्या ये जंगलराज की शुरुआत नहीं ?वहीं पीएम मोदी ने अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में कम नौकरी के मौके की चर्चा कर राज्य सरकार की आलोचना की।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post